नीमच 22 सितम्बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्दारा तैयार करवाये
गये विकास रथ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’थीम पर जिले में गांवों, शहरों का भ्रमण कर
शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्यम से
प्रचार प्रसार कर रहे है।
इसी क्रम में शुक्रवार को विकास रथ व्दारा नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मात्याखेडी,
अरनिया बोराना, कुचडौद, परसली, नयाखेडा, अरनिया चुण्डावत, छाछखेडी, उगरान, रायनखेडा,
फोफलिया एवं हरवार का भ्रमण कर, एलईडी के माध्यम से शासन की विकास फिल्मों का
प्रर्दशन कर, योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। भ्रमण दौरान विकास रथ व्दारा म.प्र. तब और
अब, म.प्र.में महिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्व सहायता समूह,
मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना पर आधारित वीडियों फिल्में भी प्रदर्शित की गई साथ ही
नीमच जिले के विकास पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
विधानसभा क्षेत्र जावद तहसील क्षेत्र के गांव रतनगढ, झीरमीर, मेंडकी, जनकपुर, दडोली,
मांडा, जगेपुर, कुण्डला, निलिया, परवनी एवं भोजपुरा में शुक्रवार को विकास रथ व्दारा भ्रमण कर
म.प्र.शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का फिल्म प्रदर्शन कर, व्यापक प्रचार
प्रसार किया गया।