नीमच। आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की देशव्यापी रथ यात्रा 1 सितंबर को नीमच व मंदसौर जिले में रहेगी। यह रथ यात्रा 1 सितंबर की सुबह करीब 10.30 बजे राजस्थान से आगे बढ़ते हुए नयागांव से मप्र की सीमा में प्रवेश करेगी। रथ यात्रा में शामिल राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी स्थानीय पदाधिकारियों व सर्व समाज के सदस्यों को साथ लेकर नीमच और मंदसौर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा देश में आरक्षण व्यवस्था जातिगत आधार पर न रखते हुए इसे आर्थिक आधार पर लागू किए जाने की मांग को लेकर निरंतर आवाज उठाती रही है। इसी क्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की चौथी देशव्यापी रथ यात्रा 3 अगस्त को जम्मू से शुरू हुई है। रथ यात्रा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की यह देशव्यापी रथ यात्रा राजस्थान से 1 सितंबर को मप्र में प्रवेश कर रही है। रथ यात्रा सुबह करीब 10.30 बजे मप्र व राजस्थान की सीमा पर स्थित नयागांव से मप्र की सीमा में दाखिल होगी। यहां रथ यात्रा का मप्र में स्वागत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल सिंह चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामवीर सिंह सिकरवार, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राजावत, राजेंद्र सिंह राठौड़ सहित नीमच जिले के राजपूत समाज, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी व सर्व समाज के लोग करेंगे। इसके बाद रथ यात्रा नयागांव से नीमच जिला कलेक्टोरेट पहुंचेगी, जहां जिला कलेक्टर को आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन सौंपने के बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की देश व्यापी रथ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए महू रोड से मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगी। मंदसौर में यात्रा के भ्रमण और ज्ञापन के बाद रथ यात्रा का रात्रिकालीन पड़ाव मंदसौर में रहेगा। अगले दिन 2 सितंबर को रथ यात्रा आगे के पड़ाव के लिए रवाना होगी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल सिंह चंदेल व प्रदेश अध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग महज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मांग न होकर सर्वसमाज की मांग है, इस मुद्दे पर सर्व समाज का साथ व सहयोग महासभा को मिल रहा है। हमारा नीमच जिले के सर्व समाज और उनके पदाधिकारियों से आग्रह है कि देशव्यापी रथ यात्रा का हिस्सा बने और ज्ञापन के दौरान जिला कलेक्टोरेट में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराएं।
देशव्यापी रथ यात्रा के संबंध में पूर्व में जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों से मुलाकात भी-
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की देशव्यापी रथ यात्रा को नीमच जिले में सफल बनाने की तैयारियां पूर्व से जारी है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल सिंह चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवार पूर्व में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ नीमचजिले का प्रवास कर चुके हैं। इस दौरान चंदेल व सिकरवार ने नीमच में विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा नेता, मोहन सिंह राणावत, डॉ. सुरेंद्र सिंह शक्तावत, राजपूत समाज नीमच सिटी के पदाधिकारियों व गणमान्य समाजजनों से मुलाकात की थी। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, मप्र युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव संदीप राठौर, समाजसेवी सत्येंद्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ पत्रकार कपिल सिंह चौहान, वरिष्ठ पत्रकार रूपेश सिंह शक्तावत सहित अन्य प्रबुद्धजनों से भी मुलाकात की थी। जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगा नगर, गोपाल गर्ग (जीजी) से भी मुलाकात कर सर्वसमाज का सहयोग मांगा था।