निम्बाहेड़ा में नायक समाज के आराध्य देव श्री पाबूजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष में जागृति वाहन रैली 24 सितंबर को दशहरा मैदान से सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी।
मीडिया प्रभारी सुरेश नायक ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति, इस वर्ष भी वाहन रैली निम्बाहेड़ा नगर दशहरा मैदान से शुरू होगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए करथना फाटक शाहबाद मांगरोल से शंभूपुरा होते हुए चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी तहसील के ग्राम बारू स्थित
पवित्र तीर्थ स्थान पाबूजी महाराज मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक, पूजा-अर्चना एवं जन्मोत्सव का कार्यक्रम में परिवर्तित हो जाएगी। रैली में समाज जन सहभागी बनेंगे। चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष हीरालाल नायक ने सभी समाज जनों से आग्रह किया है कि वाहन रैली में अधिक से अधिक संख्या में आकर के वाहन रैली को विशाल रूप दें।