KHABAR:- रतलाम में पटवारीयों का प्रदर्शन जारी, सरकार की कुम्भकर्णी नींद तोड़ने के लिए पटवारियों के जतन, कभी नाटक तो कभी ढोल धमाके के साथ प्रदर्शन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 23, 2023, 6:31 pm Technology

प्रदेश और रतलाम जिले में बीते 27 दिनों से जारी पटवारी संघ के आंदोलन में आज एक बार फिर पटवारीयों ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज करवाया है। बीते दिनों विरोध प्रदर्शन के दौरान सर मुड़वाने, लोटन यात्रा और भैंस के आगे बीन बजाने जैसे प्रदर्शन करने के बाद अब पटवारीयों ने आज कुम्भकर्णी नींद में सरकार को जगाने के लिये खूब जतन किये, जिसमे ढोल , सीटी, पुंगी, थाली खूब बजाई साथ ही जलेबी, लड्डू, समोसे, टमाटर, भुट्टे आदि भी सजाकर रखे गये, लेकिन सरकार रूपी कुम्भकर्ण के नींद नही टूटी। इसके साथ ही पटवारी यों ने नुक्कड़ नाटक क्या प्रदर्शन कर राजस्व के कर्मचारियों की हालत लोगों को बयां की। गौरतलब है की मध्य प्रदेश पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल बीते 27 दिनों से जारी है। दरअसल मध्य प्रदेश में पटवारी की वेतनमान बढ़ाने की मुख्य मांग और अन्य लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। रतलाम में पटवारी अलग-अलग तरीकों से अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं । इसके पूर्व पटवारीयों द्वारा सिर मुड़वाने, लोटन यात्रा निकालकर प्रदर्शन और भैंस के आगे बीन और बैंड बाजे बजा कर प्रदर्शन कर चुके हैं । इसके बाद अब पटवारी संघ ने कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार को जागने के लिए तरह-तरह के जतन किए हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं पटवारीयों का कहना है कि पटवारी के साथ शुरुआत से ही भेदभावपूर्ण रवैया प्रदेश की सरकारों ने अपनाया है। पटवारीयों की ग्रेड पे 2100 से बढ़कर 2800 किए जाने की मांग पटवारी संघ द्वारा की जा रही है। मांग पूरी नहीं होने तक मध्य प्रदेश के सभी पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ही रहेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });