मंदसौर शहर के मध्य लक्कड़पीठा क्षेत्र में एक गोदाम से लाखों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरी की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद एसपी अनुराग सुजानिया, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, सीएसपी सतनाम सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चोरी का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी कंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार आईटीसी कंपनी जिले के डिस्ट्रीब्यूटर अग्रवाल एजेंसीज के लक्कड़ पीठा स्थित गोदाम पर बीती रात करीब 2 से 3 बजे के 4-5 की संख्या में अज्ञात बदमाश एक लोडिंग जीप में सवार होकर आए और गोडाउन के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और आईटीसी कंपनी के ब्रांडेड सिगरेट के बॉक्स चुरा कर ले गए। चोरी करने आए बदमाश गोडाउन में खड़ी एक पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP14 GC0462 भी चोरी कर अपने साथ ले गए। वहीं एक वहां रखी पिकअप लेकर चले गए।
बताया जा रहा है कि अग्रवाल एजेंसीज के संचालक राजमल गर्ग आईटीसी कंपनी के जिला डिस्ट्रीब्यूटर है। गोदाम में आईटीसी कंपनी के उत्पाद पड़े थे, इनमें से बदमाश ऊंची ब्रांड की सिगरेट के बॉक्स दोनों में पिकअप में भरकर ले गए। संचालक सुरेश चंद्र गर्ग ने बताया कि रात में करीब 3-4 बदमाश आए थे जो सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। बदमाश कटर और अन्य औजार भी साथ लेकर आए थे। बदमाशों ने गोडाउन लगे सीसीटीवी कैमरे को पलट दिया और गोडाउन में रखी सिगरेट के बॉक्स चुरा कर ले गए हैं। फिलहाल व्यापारी गोडाउन में बचे माल का मिलान कर पता लगाया जा रहा है कि कितने चोरी हुई है।
मामले में एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि आईटीसी कंपनी के गोडाउन से सिगरेट के कार्टून और एक पिकप चोरी गई है हम सीसीटीवी और अन्य साक्षों के आधार पर बदमाशों का सुराग पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।