निम्बाहेड़ा में चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस DST और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते अवैध गुटखा फैक्ट्री पकड़ी है। पांच टन से ज्यादा पान मसाला, गुटखा और रॉ मेटेरियल और पांच मशीनों को जब्त किया गया है। अलग-अलग ब्रांड के गुटखे तैयार करने से लेकर पैकिंग की जाती थी। फैक्ट्री से मोहित यादव (यूपी), मोहम्मद साबिर निवासी दिल्ली को हिरासत में लिया गया है। फैक्ट्री मालिक फिलहाल फरार है। मौके पर जांच के लिए FSL और GST टीम को बुलाया गया है। सोमवार रात 2:30 बजे से कार्रवाई जारी है।
फैक्ट्री में 5HK, 4K Star, हमसफर नाम से अवैध पान मसाला बनाया जा रहा था।
डिप्टी बेनी प्रसाद मीणा ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ में निम्बाहेड़ा के मांगरोल के पास हाईवे संचालित अवैध पान मसाला फैक्ट्री पर DST टीम के साथ कार्रवाई की गई। फैक्ट्री में 5HK, 4K Star, हमसफर नाम से अवैध पान मसाला बनाया जा रहा था। मौके से 300 बोरे से अधिक गुटखे व रॉ मटेरियल फैक्ट्री से जब्त किया गया है।
फैक्ट्री और गोदाम से पांच टन से ज्यादा पान मसाला और रॉ मेटेरियल बरामद किया गया है।
वहीं, निम्बाहेड़ा रीको इंडस्ट्री एरिया में एक गोदाम पर भी 240 बोरे एवं 88 बोरियों 72 कट्टे में कच्चा माल ओर पैकिंग मटेरियल भी जब्त किया है। रीको इंडस्ट्री एरिया में स्थित गोदाम मुकेश भराड़ीया के नाम पर है और चेतन कुमार जैन को लीज पर दे रखा है। फैक्ट्री का ओनर चेतन कुमार जैन फरार है।