जिले के कंजर समस्या से प्रभावित आलोट क्षेत्र में लूट,हफ्ता वसुली और चोरी के आरोपी बदमाश को पकड़ने में आलोट थाना पुलिस को सफलता मिली है।
गिरफ्तार आरोपी राजस्थान का झालावाड़ निवासी विनोद कंजर 15 हजार रुपए का इनामी बदमाश है। क्षेत्र में कंजर गिरोह के द्वारा किए जाने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने सभी प्रभावित थाना क्षेत्र को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आलोट थाना पुलिस को इस फरार वारंटी पकड़ने में सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए थाना आलोट की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की राजस्थान के झालावाड़ क्षेत्र का रहने वाला बदमाश विनोद कंजर आलोट क्षेत्र में हफ्ता वसूली के लिए लोगों को डरा धमका रहा है। आलोट थाना पुलिस ने आरोपी विनोद पिता राधे श्याम कंजर को घेराबंदी कर पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आलोट थाना क्षेत्र पर लूट चोरी मारपीट और हफ्ता वसूली के प्रकरण दर्ज है। आरोपी बदमाश को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दिनेश भोजक,उनि जोरावरसिंह , आर.अजीत जाट ,धीरजसिंह ,शक्तिपालसिंह सिसोदिया, शोकिनसिंह चौहान और बाबुलाल मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।