शामगढ़:- गरोठ उज्जैन फोर लाइन हाईवे का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है
हाईवे बनने से क्षेत्र सीधे उज्जैन इंदौर से जुड़ जाएगा ऐसे में शामगढ़ के पास से हाईवे निकल रहा है जिसमें शामगढ़ से ढाबला गुर्जर की दूरी 2 किलोमीटर मकडावन की दूरी 2 किलोमीटर के साथ ही सालरिया बांसखेड़ी के मध्य परासली रोड पर इस फोर लाइन से शामगढ़ की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है जैन समाज का प्राचीन जैन तीर्थ भी इस फोर लाइन से महज 6 किलोमीटर दूर स्थित है परासली जैन तीर्थ में आस्था रखने वाले बड़े-बड़े उद्योगपति लोग शामिल हैं जो कि आसानी से फोर लाइन बनने के बाद अगर कनेक्टिविटी मिलती है तो जैन तीर्थ पर पहुंच सकते हैं शामगढ़ सहित फोर लाइन से लगने वाले लगभग 15 गांव जिनकी आबादी शामगढ़ सहित 1 लाख से अधिक है वह सभी फोर
लाइन में शामगढ़ से कनेक्टिविटी मिलने के बाद निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे शामगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी सीधे इंदौर उज्जैन से कनेक्टिविटी मिलने से शामगढ़ में व्यापार बढ़ेगा साथी लघु उद्योग बढ़ाने की भी संभावनाएं प्रबल है इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए विगत दिनों सुवासरा क्षेत्र में फोर लाइन से कनेक्टिविटी हैतू मांग उठी थी ऐसी ही मांग पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से शामगढ़ में उठने लगी मंगलवार को सालरिया, बोरवानी, बांसखेड़ी,और मकडावन के
लोगों द्वारा फोर लाइन हाईवे पर कार्य रुकवा कर कनेक्टिविटी देने की मांग की गई शामगढ़ से भी कांग्रेस नेताओं द्वारा केंद्रीय सड़क भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर शामगढ़ क्षेत्र में फोर लाइन की कनेक्टिविटी हेतु पत्र लिखा गया विधानसभा चुनाव नजदीक होने से भी शामगढ़ में फोर लाइन कनेक्टिविटी चुनावी मुद्दा बनता नजर आ रहा है अगर सत्ताधारी पार्टी शामगढ़ क्षेत्र को फोर लाइन के माध्यम से जोड़कर आम जनता को लाभ पहुंचती है तो इसका सीधे फायदा विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगा।।