कार्मेल कान्वेंट एलुमनाई संगठन द्वारा एचआईवी एड्स के विषय पर जागरूकता हेतु एक सेमिनार कार्मल कॉन्वेंट स्कूल ऑडिटोरियम हॉल में 27 तारीख बुधवार को आयोजित किया गया
।उपरोक्त सेमिनार को डॉक्टर माधवीका पाटीदार, नोडल ऑफिसर (एफआईसीटीसी)
गवर्नमेंट कॉलेज डेंटिस्ट्री इंदौर ने संबोधित किया एवं कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के बच्चों को एचआईवी एड्स वायरस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे की बीमारी के लक्षण एवं क्या सावधानियां रखी जाए विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदान की। इस विषय पर छात्र छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी डॉक्टर माधवी पाटीदार द्वारा दिए गए।
सेमिनार में सचिव निर्मल बंसल, कोषाध्यक्ष अमित गोयल, अनुराग सिंहल, आशीष मंगल, श्रीकांत खंडेलवाल, सौरव खंडेलवाल, अर्पिता मित्तल, मनोज माहेश्वरी, गगन पाटीदार ,जिम्मी शर्मा, रितेश गर्ग राजू पारसमणी, सौरभ जिंदल, सुमित रामनानी आदि सदस्य मौजूद थे। उपरोक्त जानकारी संगठन के मनोज माहेश्वरी द्वारा दी ग