नीमच । शहर में संचालित प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूल क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। क्रिएटिव माइंड्स की बायोलॉजी टीचर मेघा गुप्ता को देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ है।
मेघा गुप्ता द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पर साझा किए गए विचारों को प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त हुए पत्र के माध्यम से स्वयं मोदी जी ने सराहा है तथा उनका आभार प्रकट किया है।
गुप्ता को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी ने लिखा है
कि राष्ट्र एवं विद्यार्थियों के विकास पर आपके विचार महत्वपूर्ण है। वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आप जैसे शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होगा। क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर विकास मदनानी ने स्कूल शिक्षिका मेघा गुप्ता को देश के प्रधानमंत्री द्वारा प्राप्त इस व्यक्तिगत प्रशंसा पर उन्हें बहुत बधाई दी और कहा कि हम क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल में शिक्षकों के सर्वांगीण विकास पर व्यक्तिगत ध्यान देते हैं तथा उन्हें विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से विद्यार्थियों के उचित विकास हेतु तैयार करते हैं। मदनानी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित इस प्रशंसा पत्र ने संपूर्ण विद्यालय परिवार को उत्साह से भर दिया है।