KHABAR:- अवैध पान मसाला फैक्ट्री के भंडाफोड़ का मामला, फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो लोगों को कार्रवाई के दौरान पकड़ा था, पढ़े खबर

MP44 NEWS September 29, 2023, 11:49 am Technology

सी.आई.डी. क्राईम ब्रान्च जयपुर की सूचना पर सदर निंबाहेड़ा व डीएसटी द्वारा मंगलवार को मांगरोल स्थित फैक्ट्री में अवैध तरीके से गुटखा निर्माण करते हुए दो आरोपणीय को गिरफ्तार किया था। जहां से भारी मात्रा में पान मसाला के अवैध पाउच, सुपारी व इलेक्ट्रॉनिक पैकिंग मशीन जब्त कर मामले में कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी चेतन दशोरिया (40) पुत्र सुरेश जैन को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गोदाम से भारी मात्रा में अवैध पान मसाला व गुटखा एवं कच्चा माल जब्त किया है। 26 सितम्बर को सी.आई.डी. क्राईम ब्रान्च जयपुर की सूचना पर थानाधिकारी सदर विरेन्द्रसिंह व डीएसटी मय जाप्ता द्वारा मांगरोल चौराया स्थित अवैध रूप से बिना मापदण्डों के पान मसाला में रसायनों का अपमिश्रण कर लोगों को धोखे में रखकर निर्माण किया जा रहा था। भण्डारण करने एवं बेचने के लिए पाउचों में मशीनों द्वारा पैक करने के वाले दो आरोपी उत्तरप्रदेश के मोहित यादव व नॉर्थवेस्ट दिल्ली के मोहम्मद साबीर को गिरफ्तार किया गया था। अवैध पान मसाला, सुपारी, मशीने, छोटे खाली पाउच व अन्य सामग्री जब्त कर दोनों आरोपियों मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार कर सदर थाने पर प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच कोतवाली सी आई रामसुमेर द्वारा की गई। अनुसंधान के दौरान दोनों आरोपी मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर का न्यायालय से पीसी रिमांड प्राप्त किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर को जब्त शुदा अवैध पान मसाला, सुपारी, मशीनें, छोटे खाली पाउच वगैरा उपलब्ध कराने एवं अवैध पान मसाला एवं गुटखा बनवाने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही थी। गोदाम से भी मिला भारी मात्रा में सामान निंबाहेड़ा डिप्टी बेनीप्रसाद के निर्देशन में सी आई रामसुमेर मय जाप्ता द्वारा बुधवार को आरोपी मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर के बताए अनुसार मामले में कच्चा पान मसाला व गुटखा एवं तैयार पान मसाला व गुटखा एवं सामग्री रखने वाले गोदाम रिकॉ के पास औद्योगिक क्षेत्र अरिहन्त कांटे के पीछे निंबाहेड़ा से 208 प्लास्टिक के बोरों में तैयार 5 एचके पान मसाला व गुटखा एवं पान मसाला व गुटखा बनाने का कच्चा माल 90 टाट की बोरी एवं 72 प्लाटिक के कट्टे एवं पान मसाला व गुटखा बिक्री पैंकिंग सामग्री रोल, छोटे खाली पाऊच, खाली पॉलीथीन की थैलीयां भरे प्लास्टिक के कट्टे सामग्री जब्त की गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });