निंबाहेड़ा में चल रहे दस दिवसीय गणोशोत्सव का अनन्त चतुर्दशी के पावन अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ गुरुवार को समापन हुआ। कल्याणपुरा नदी, सिंघड़ी हनुमान जी, त्रिवेणी संगम स्थित तटों पर श्रद्धालुओं ने गणेशजी की प्रतिमा का विधि विधान से पूजा अर्चना कर विसर्जन किया।
साथ ही बड़ी मूर्तियों का नगर के दशहरा मैदान स्थित पूजन किया गया और कम बारिश के कारण नदियों में कम पानी होने से विसर्जन पुलिस प्रशासन के स्तर पर किया। इससे पहले नगर की गणेशोत्सव सेवा समितियां ने भगवान गणेश की प्रतिमाओं सुसज्जित झांकी में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया। जिसमें श्रद्धालु भजनों पर झूमते हुए नजर आए। कई स्थानों पर झांकी में बिराजमान भगवान गणेश की प्रतिमा श्रद्धालुओं ने आरती की और प्रसाद ग्रहण किया।
श्रद्धालुओं के घर में स्थापित गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन का दौर गुरुवार सुबह शुभ वेला में ही शुरू हो गया, जो दिनभर चलता रहा। वहीं नगर के प्रमुख सुभाष चौक सब्जी मंडी, रामद्वारा चौक, कैची चौराया, पंचोली चौराया, चंदन चौक, नवाबगंज, गणपति चौक, होली थड़ा, आदर्श कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, माहेश्वरी मोहल्ला, बाल गोपाल गणेश, राजोरा गली, डाक बंगला रोड़, अटल नगर सहित प्रमुख स्थानों पर गणपति जी की धूम रही। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
नदी के तटों पर दिनभर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। विसर्जन स्थल पर पुलिस जाब्ता भी तैनात था। वहीं, गोताखोरों ने छोटी मूर्तियों के विसर्जन में सहयोग किया।