नीमच . आईएनसी द्वारा सोशल मिडिया पर जारी पीडीएफ को लेकर शहर के स्थानीय राधादेवी रामचंद्र देवी मंगल यानि आरएमएम कॉलेज प्रबंधन ने अपना एक अधिकृत बयान जारी किया है। जिसमें उनके द्वारा बताया गया की उन्होने नर्सिंग की मान्यता के लिए आईएनसी में अपील की है जब उन्हे मान्यता मिली है नही है तो रद्द होने का सवाल ही नही बल्कि फर्जी डिग्री की बात निराधार है। इसके साथ ही उन्होने कहा की सोशल मिडिया पर जो लिस्ट वायरल हो रही है वह किसी भी अधिकृत वेबसाईड पर अपलोड नही है जिसका खण्डन स्वंय आईएनसी को करना चाहिए अन्यथा वह लीगल कार्यवाही की और अग्रसर होंगे।