जावद । नगर का एक युवा नेता ने छोटी उम्र में ऊंची छलांग लगाई है। योगी युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी प्रदेश में लगातार सक्रिय होने पर साथ ही संगठन की सामाजिक, धार्मिक, जनहित, जनसमस्या समाधान कराने की गतिविधियों से प्रभावित होकर गुरूवार को योगी युवा वाहिनी मुख्य संस्थापक साहिल उपाध्याय उत्तरप्रदेश की उपस्थिति में एवं उत्तरप्रदेश अध्यक्ष संतश्री शिवानंद जी महाराज अयोध्या के सानिध्य में अॉनलाइन वर्चुअल बैठक में देश प्रदेश के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रशंसा करके, योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य नियुक्त किया।
सभी सदस्यो ने ताली बजाकर अभिवादन किया। योगी युवा वाहिनी उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड, जिलाध्यक्ष अशोक राठौर सिंगोली ने बधाई देकर उज्ववल भविष्य की कामना की।