KHABAR:- चंबल के पानी के लिए ‘कृति’ की परिचर्चा 1 अक्‍टूबर को शाम 5 बजे गायत्री शक्तिपीठ हॉल, गायत्री मंदिर रोड नीमच में आयोजित, पढ़े खबर

MP44 NEWS September 30, 2023, 5:14 pm Technology

नीमच। जिले की अग्रणी साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था ‘कृति’ द्वारा चंबल के पानी के लिए 1 अक्‍टूबर को परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि अपने विचार व्‍यक्‍त करेंगे। संस्‍था कृति के अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ एवं सचिव डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि इस साल अल्‍प वर्षा के कारण नीमच शहर में एक बार फिर जल संकट दस्‍तक दे रहा है। शहर में जल संकट के निदान एवं समस्‍या के स्‍थाई समाधान के लिए चंबल के पानी के लिए संस्‍था कृ‍ति द्वारा जनजागरण के लिए परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है, इसमें ‘नीमच की पेयजल समस्‍या का हल चंबल का पानी है’ विषय पर 1 अक्‍टूबर को शाम 5 बजे गायत्री शक्तिपीठ हॉल, गायत्री मंदिर रोड नीमच में जिले के जनप्रतिनिधि, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि विचार व्‍यक्‍त करेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से नीमच नपा अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार , पूर्व नपा अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, पूर्व विधायक डॉ संपतस्वरूप जाजू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, वरिष्ठ पत्रकार श्याम गुर्जर, भूपेंद्र गौड़ बाबा, विष्णु परिहार आदि प्रमुखजनों को आमंत्रित किया गया है, ये सभी जल संकट के स्‍थाई समाधान के लिए आवाज उठाएंगे। कृति के प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया कि परिचर्चा में चंबल के पानी की मांग को लेकर आवाज बुलंद करने के साथ जनजागरण की दिशा में प्रयास किया जाएगा। उन्‍होंने परिचर्चा में अधिक से अधिक गणमान्‍य नागरिकों से उपस्थित होकर परिचर्चा को सफल बनाने की अपील की है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });