BIG_NEWS : चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर गाय को बचाने के चक्कर में ट्रेलर का बिगड़ा बेलेंस, प्लास्टिक के दाने भिखरे सड़क पर, सड़क पर लगा लंबा जाम, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 3, 2022, 1:30 pm Technology

चित्तौड़गढ़ . गाय को बचाने के चक्कर में एक ट्रेलर का बैलेंस बिगड़ गया और पलट गया। ट्रेलर में भरे प्लास्टिक के दाने सड़क पर बिखर गए इससे लंबा जाम लग गया। पुलिस को करीब डेढ़ घंटा रास्ता खुलवाने में लगा। तब तक ट्रैफिक को डायवर्ट कर वन-वे किया गया। ट्रेलर चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर रोलाहेड़ा पुलिया के पास पलटा था। चंदेरिया ASI श्याम लाल ने बताया कि प्लास्टिक के दानों से भरा एक ट्रेलर गुजरात से हरियाणा जा रहा था। रास्ते में रोलाहेड़ा पुलिया के पास ट्रेलर के सामने गाय को बचाने के चक्कर में ड्राइवर भूपेंद्र यादव से ट्रेलर का बैलेंस बिगड़ गया। ट्रेलर के पलटते ही ड्राइवर भूपेंद्र और खलासी संजय कुमार पाल ने कूदकर अपनी जान बचाई। रास्ते पर लगा जाम, ट्रैफिक को वन-वे करवाया
ट्रेलर पलटने से रास्ता में जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंगरार से हाइड्रो क्रेन मंगवाई। तब तक पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर रोड को वन-वे कर दिया। हाइड्रो क्रेन आने के बाद ट्रेलर को साइड में लगाकर रास्ता खोला गया। जाम खुलवाने में डेढ़ घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया। कूदने के दौरान ड्राइवर और खलासी को मामूली सी चोट लगी। दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });