भोपाल के अवधपुरी पर स्थित संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में गांधी जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मध् निषेध सप्ताह का शुभारंभ किया गया जिसमें केंद्र के संचालक राहुल सिंह द्वारा नशे से बचाव उपाय बताते हुए बताते हैं किलोग
सोचते हैं कि वो बच्चें कैसे नशा कर सकते है जिनके पास खाने को भी पैसा नहीं होता। परंतु नशा करने के लिए सिर्फ मादक पदार्थो की ही जरुरत नहीं होती, बल्कि व्हाइटनर, पेट्रोल आदि की गंध, ब्रेड के साथ विक्स और कुछ इस प्रकार के नशे भी किए जाते हैं,
जो बेहद खतरनाक होते हैं। नशे की लत ने इंसान को उस स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है कि अब व्यक्ति मादक पदार्थों के सेवन के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, वह नशे के लिए जुर्म भी कर सकता है कार्यक्रम के अंत में केंद्र के परामर्शदाता आनंद व्यास ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर हिपेश पटेल, रितेश महेश्वरी आदि उपस्थित रहे।