KHABAR:- नीमच जिले के कुछ युवाओं ने 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती अनोखे तरीके से बनाई, जयंती पर सांझा खिचड़ी बनाई गई, पढ़े खबर

MP44NEWS October 2, 2023, 5:15 pm Technology

नीमच जिले के कुछ युवाओं ने 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती अनोखे तरीके से बनाई . अलग अलग धर्म ,जाती से जुड़े को युवा अपने - अपने घरों से मुट्ठी भर दाल और चावल लेकर एक जगह एकत्रित हुए और फिर सभी घरों से लाए गए अन्न को एक साथ मिलाकर खिचड़ी बनाई . युवाओं ने कहा कि महात्मा गांधी अपने जीवन में लोगो को जोड़ने का , एकता का काम निरंतर करते रहे . जब जब अंग्रेजो ने लोगो में नफरत फैलाकर फुट डालो राज करो की नीति अपनाई गांधी ने एकता का संदेश दिया इसलिए सांझा चूल्हा और सांझा खिचड़ी बनाकर उन्हें याद किया गया. सबसे पहले गांधी वाटिका पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और राष्ट्रपिता के प्रिय भजन "वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीड़ पराई जाने रे " गया गया और फिर सभी ने गांधी मार्ग और इतिहास की चर्चा की उन्होंने कहा कि जब आज़ाद हिन्द फौज के हजारों सैनिकों को अंग्रेजो ने लाल किले में कैद कर लिया था तो गांधी जी उनसे मिलने गए .आज़ाद हिंद फ़ौज के सैनिकों ने गांधी को बताया कि कैद में रोज सुबह हांक लगती है "हिंदू चाय, मुसलमान चाय" ... हिंदू चाय तैयार है और मुसलमान चाय अभी आने वाली है. ये लोग हमको रोज़ सुबह बांटते हैं, जबकि हमारे अंदर कोई भी मंशा नहीं होती, हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन सरकार का हुक़्म है कि हिंदू चाय अलग बने और मुसलमान चाय अलग बने." तो गांधी ने पूछा कि "आप क्या करते हैं?" तो उनका कहना था कि 'हमने एक बड़ा सा बर्तन रखा है और उसमें हिंदू चाय और मुसलमान चाय मिला देते हैं और फिर बांट के पी लेते हैं.' युवाओं ने बताया कि इसी इतिहास से सीख लेकर इस आयोजन की प्रेरणा मिली इस मौके पर कॉमरेड शैलेंद्र सिंह ठाकुर,यश लोहार ,नीतेश यादव, फर्डिनेंड जेडसन ( बॉबी), राहुल यादव, यश सिंगोलीया ,निखिल चौहान ,साहिल शेख के साथ साथ नौजवान सभा नीमच,भारत की जनवादी नौजवान सभा ( DYFI), खुदाई खिदमतगार व विभिन्न समजिक संगठनों के साथी शामिल हुए

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });