नीमच- नमो ग्रुप के जिलाध्यक्ष रवि जैन ने प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा व उज्जैन संभाग प्रभारी राहुल राठौर की सहमति से सक्रिय सदस्य लक्की हरित को जिला मंत्री के पद पर नियिक्त किया है।
जिला महामंत्री विनोद चौहान व रमेश लक्षकार ने बताया की संगठन में गति हेतु गठन कार्य सतत जारी रहेंगे।
उक्त जानकारी आई टी सेल प्रभारी अजय जैसवार द्वारा दी गई है।