संस्था बीआर एजुकेशन एंड सोशल फाउंडेशन मध्यप्रदेश द्वारा अल्हेड निवासी राजेश कुमार प्रजापति को BRF स्वच्छता सेवा 2023 से नवाजा गया है,उन्हें यह स्वच्छ्ता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए दिया गया है। प्रजापति पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है,
वह पिछले 2 वर्षो से संस्था बीआर एजुकेशन एंड सोशल फाउंडेशन मध्यप्रदेश से जुड़े हुए है, उन्हें पूर्व में भी इंटरनेशनल आइकॉन अवॉर्ड 2022 से नवाजा गया हैं, वे पूर्व में मनासा संगठन मंत्री व वर्तमान मे जिला प्रवक्ता के पद पर है। img src="https://mp44news.com/media/advertise/75962652.jpg" width="100%" >
जैसे ही यह जानकारी प्रजापति के परिवार व गाँव ,क्षेत्रवासियों को मिली तो सभी मे ख़ुशी की लहर छा गईं,
जानकारी मिलते ही प्रजापति को फ़ोन,मैसेज, कॉल द्वारा उन्हें बधाई शुभकामनाएं मिल रहीं हैं। श्री प्रजापति ने खास बातचीत में बताया कि यह अवार्ड उनका नही बल्कि पूरी टीम के सहयोग व संस्था के संस्थापक व मेरे मार्गदर्शन श्री कृष्णा परिहार सर की मेहमत की वजह से मुझे यह अवॉर्ड मिला है। इस उपाधि पर में पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हु।
जय हिंद जय भारत।