KHABAR:- उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुरंग बना कर तैयार की जाने वाली है, करीब 8 लाख भक्त कर सकेंगे सुरंग से दर्शन, पढ़े खबर

MP44NEWS October 4, 2023, 5:00 pm Technology

प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन में स्थित है। यहां दर्शन करने के लिए देशभर से श्रद्धालुओं की भीड़ उज्जैन नगरी में आती है। जब से महाकाल लोक का निर्माण किया गया है तब से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहे हैं। कई बार तो भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि महाकाल लोक भी कम पड़ जाता है और गलियों तक भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है। सबसे ज्यादा सावन, शिवरात्रि और बड़े त्योहारों के वक्त ऐसा देखने को मिलता है। इस वजह से मंदिर प्रशासन को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनके लिए लगातार नई चुनौतियां सामने आती रहती है जिससे निपटने के लिए वह हर प्रयास करते हैं। अभी हाल ही में मंदिर प्रशासन द्वारा एक बड़ा निर्णय लिया गया है। करीब 8 लाख भक्त कर सकेंगे सुरंग से दर्शन दरअसल, लगातार आ रही बड़ी बड़ी चुनौतियों से लड़ने के लिए महाकालेश्वर मंदिर में सुरंग बना कर तैयार की जाने वाली है। इस सुरंग के जरिए लाखों लोग महाकाल के दर्शन आसानी से कर सकेंगे। किसी को भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ये फैसला लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए लिया गया है। इसको लेकर उज्जैन के जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने कहा है कि रोजाना महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए लाखों लोग आते हैं। लेकिन जब ये संख्या 3 लाख तक पहुंच जाती है तो भीड़ पर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरंग बनाई जा रही है। इस सुरंग के बनने के बाद रोज 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के लिए जा सकेंगे। महाकाल लोक के बाद लगातार नए नए क्षेत्रों में काम किया जा रहा है। महाकाल लोक के गलियारे के बाद अब नीलकंठ क्षेत्र, शक्तिपथ, अन्न क्षेत्र, महाराजवाड़ा परिसर और छोटा रुद्रसागर का काम किया जा रहा है। इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });