नीमच 5 अक्टूबर 2023, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान म.प्र.शासन के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को सतना में आयोजित राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन का आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2022 एवं रबी वर्ष 2022-23 की दावा राशि,किसान सम्मान निधि की राशि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजनाए मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना, स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार पत्र, स्थाई पट्टों एवं अधिकार अभिलेखों को वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ एवं रबी वर्ष 2022-23 की दावा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया। किसान सम्मान निधि की राशि रूपये 2000/-प्रति हितग्राही का अंतरण किया गया। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क भूमिस्वामी अधिकार पत्र , मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार पत्र, स्थायी पट्टों तथा स्वामित्व योजना के अंतर्गत अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री म.प्र.शासन के उद्धबोधन का सीधा प्रसारण किया गया।
जिले में जिला स्तर , विकास स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी का उद्धबोधन कृषको को सुनवाया व वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को रबी फसलो की तकनीकी जानकारी दी गई। उपरोक्त योजनाओं के हितग्राहियो को अधिकार-पत्रो का मंच से वितरण कराया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, कलेक्टर दिनेश जैन, अपर कलेक्टर नेहा मीना, कृषि वैज्ञानिक व कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे