KHABAR : जिम्मेदारों ने नही ली सुध तो जनसहयोग से किया जर्जर पुलिया को दुरुस्त, आमलीभाट पंचायत के ढाबा गांव के ग्रामीणों की सार्थक पहल, दर्जनों गांवों के हजारों राहगीरों की राह, जनसहयोग से हुई आसान, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 3, 2022, 5:29 pm Technology

प्रदेश में पिछले दिनों लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बाद एक और जहाँ नदी, नाले और तालाब उफान पर आ गए, वहीं राज्य के कई इलाकों में छोटी पुलियाओं, सड़कों और करोड़ो की लागत से बने डेम भी क्षतिग्रस्त हुए है, जिसके बाद स्थानीय लोगों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है, बारिश के बाद जर्जर हुई, सड़को और पुलियाओं को दुरुस्त करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश के अधिकांश इलाकों में जिम्मेदारों का इस और आज भी कोई ध्यान नही है, जहाँ बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हुए, आवागमन के मार्ग हादसों को न्योता दे रहे है, ऐसे में सरकारी व्यवस्थाओं और जिम्मेदारों की अनदेखी से नाराज ग्रामीण आगे आकर बिगड़े हालातों को दुरुस्त करने का बीड़ा उठा रहे है...! उदाहरण जिले की जावद तहसील के सरवानिया क्षेत्र में देखने को मिला है, जहाँ आमली भाट ग्राम पंचायत से होकर कई गांवों को जोड़ने वाले सड़क मार्ग के बीच बनी पुलिया बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो गयी, और जब जिम्मेदारों ने इसकी सुध नही ली तो ग्रामीणों ने खुद ही जनसहयोग से पुलिया के दुरुस्तीकरण का जिम्मा उठा लिया...दर्जनों गांवों के राहगीरों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, आमलीभाट पंचायत अंतर्गत आने वाले ढाबा गांव के युवाओं ने जनहित से जुड़ा यह बीड़ा उठाया, और ग्रामीणों के सहयोग से क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत का कार्य पूर्ण किया...जनसहयोग से हुए इस कार्य में सहयोग कर्ता के रूप में दिलीप सिंह,कैलाश जाटव,शांतिलाल जाटव,अर्जुन राठौर, कमल राठौर,सूरज राठौर,सुरेश जाटव,यशवंत सिंह चंद्रावत, अंकित जोशी, लोकेश धनगर सहित सभी ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा...!

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });