नीमच । ग्वालटोली में नीमच-जावद रोड़ पर स्थित श्री शीतला माता मंदिर परिसर में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 13 सितम्बर से किया जायेगा, जिसका शुभारम्भ आयोजन के प्रथम दिन प्रातः 10 बजे से निकलने वाली कलश एवं पौथी यात्रा से होगा, वहीं कथा का विश्राम 19 सितम्बर को पूर्णाहुति एवं प्रसादी वितरण के साथ होगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन श्री राधे-कृष्ण मंदिर परिसर में सायं 6 बजे से महाप्रसादी, विशाल भण्डारा आयोजित किया जायेगा।
इस 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में 13 से 18 सितंबर तक सांय 7:00 से रात्रि 11:00 बजे तक एवं अंतिम दिन 19 सितंबर को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी सत्यानंदजी सरस्वती (पीएचडी दर्शन शास्त्र) सत्यदीप आश्रम, वृंदावन धाम वाले के मुखारविन्द से भागवत कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। कथा स्थल पर भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सर्व सुविधा युक्त पांडाल बनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां आयोजकों द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।
आयोजन समिति का गठन -
प्राचीन एवं चमत्कारिक श्री शीतला माता मंदिर परिसर ग्वालटोली में 13 से 19 सितम्बर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर एक आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से ग्वाला समाज के वरिष्ठ धन्नालाल पटेल, बालकिशन पटेल, ओम दीवान, मुकेश पोरवाल, भारतसिंह अहीर, हरगोविन्द दीवान, भागीरथ ग्वाला, राजेश जायसवाल, गुड्डा हलवाई, रमेश ग्वाला, विनोद ग्वाला, अशोक सुराह, गोपाल चन्द्रवंशी, अभय जैन, सुनील मंगवानी, मुकेश सफा, राजू सुराह, लाला प्रजापति, कन्हैया सफा आदि को शामिल किया गया है।