KHABAR:- नीमच शहर के विभिन्ने चौराहो पर की गई चैकिंग साथ ही स्कुली बसों को भी चेक किया गया और निर्देशो को पालन करने की समझाईश दी गई, पढ़े खबर

MP44NEWS October 7, 2023, 12:19 pm Technology

जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में दिनांक 06-10-2023 को सूबेदार सोनु बडगुर्जर थाना प्रभारी यातायात द्वारा अपनी यातायात टीम को साथ लेकर नीमच शहर में संचालित स्कुली बसों को चैक किया गया जिसमें बस चालको को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशो को पालन करने की समझाईश दी गई । उक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी । बाद शहर के विभिन्नम चौराहो पर वाहन चैकिंग की गई जिसमें चौकन्ना बालाजी पर वाहन चैकिंग के दौरान मंडी में आने वाले वाहनों जिसमें लोडिंग टेम्पो, ट्रेक्टार, ट्रको आदि वाहनों को चैक किया गया एवं चालानी कार्यवाही की गई । आज दिनांक को चालानी कार्यवाही के अंतर्गत कुल 40 चालान बनाये जाकर समन शुल्क 17700/ रूपये की राशी वसूल की गई । नोटः- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });