नीमचI शहर में कुचबंदिया गिहारा समाज द्वारा अपनी आराध्य देवी मरी माता का जयंती महोत्सव दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैI इसी कड़ी में शनिवार को विनोबागंज स्तिथ गरीब मोहल्ला से मरी माता नगर भ्रमण पर निकली,समाजजनों ने माता महारानी को आकर्षक फूलों से सजे दरबार में विराजित कर नगर का भ्रमण करवायाI चल समारोह में कुचबंदिया गिहारा समाज के समाजजन नासिक के ढ़ोल और डीजे पर बज रहे भजनों पर नृत्य करते हुए और माता के जयघोष लगाते हुए चल रहे थेI जयंती महोत्सव का ख़ासा उत्साह युवाओं और महिलाओं में दिखाई दिया,हर वर्ष मरी माता की जयंती के इस कार्यक्रम में शामिल होने देश के विभिन्न क्षेत्रो से समाजजन नीमच पहुचंते हैंI चल समारोह का शहर के विभिन्न स्थानों पर कई सामाजिक संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत कियाI चल समारोह नगर के नयाबाज़ार,घंटाघर,कमल चौक व आदि मार्गो से होता हुआ,पुन विनोबागंज में पहुच कर सम्पन्न हुआI चल समारोह में बड़ी संख्या में कुचबंदिया गिहारा समाज के वरिष्ठ,युवा,युवती पुरुष और महिलाये मोजूद थीI कार्यक्रम की श्रंख्ला में कल रविवार को महू रोड स्तिथ मरी माता के मंदिर पर विशेष पूजा-पाठ,हवन और भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगाI