KHABAR:- भूमि बेचने के नाम पर 11.50 लाख की धोखाधड़ी, कोर्ट स्टे का हवाला देकर रजिस्ट्री करवाने से मना किया, जमीन दूसरे व्यक्ति को बेच दी, पढ़े खबर

MP44 NEWS October 8, 2023, 1:25 pm Technology

निंबाहेड़ा कोतवाली थाना अन्तर्गत निंबाहेड़ा में भीलवाड़ा निवासी मुन्ना खां पिता मुस्तफा खां ने पुष्कर लाल पिता मोहनलाल मेनारिया निवासी बोराखेड़ी के खिलाफ भूमि विक्रय में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि मुन्ना खां ने पुष्कर लाल व उसकी पत्नी और पिता की खातेदारी भूमि में से उसके हिस्से की भूमि 41 लाख 11 हजार रुपए में खरीदने का 13 नवंबर 2021 को अनुबंध करते हुए उसी समय 2 लाख 50 हजार रुपए जरिए चेक दे दिए इसके बाद अलग-अलग अवधि में अनुबंध पेटे और राशि कुल 11 लाख 50 हजार दिए। पीड़ित ने इसके बाद पुष्कर लाल के घर जाकर अनेक कई बार भूमि की रजिस्ट्री करवाने को कहा, लेकिन उन्होंने भूमि पर स्टे का आदेश का हवाला देकर मना कर दिया। कहा कि स्थगन खुलने के बाद ही रजिस्ट्री कराएंगे। उसके बाद पीड़ित को जानकारी मिली कि पुष्कर लाल ओर उसकी पत्नी व पिता ने उनके हिस्से की भूमि नाहरसिंह देवड़ा पिता भवानी सिंह देवड़ा निवासी जेके कॉलोनी को विक्रय कर दी। पीड़ित ने अपने साथ षड्यंत्र पूर्वक राशि हड़पने को लेकर न्यायालय में इस्तगासा पेश किया। जिस पर कोतवाली थाना निंबाहेड़ा में धारा 420, 406 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर जांच ASI देवेंद्र सिंह को सौंपी गई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });