घटना का संक्षिप्त विवरण
कार्यवाही विवरणः- पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानीया द्वारा स्थाई वारन्टीयो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशीत किया गया है जिसके तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं कीर्ति बघेल एस.डी.ओ.पी. मंदसोर (ग्रामीण) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा उनि संजीवसिहं परीहार व उनकी टीम द्वारा स्थाई वारंट मे स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण — माननीय न्यायालय न्यायीक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी माननीय अरविन्द कुमार मोयल की कोर्ट के प्रकरण क्रमांक 3021/2009 धारा 279,337,338 भादवि मे स्थाई वारन्टी मांगीलाल पिता गोविन्द राम जाट आयु 43 वर्ष निवासी देपुर तह. नावा थाना मारोठ जिला नागौर राजस्थान के विरुध्द जारी किया गया था । आरोपी चतुर चालाक होकर लगातार अपनी उपस्थती पुलिस से छिपा रहा था जिसे थाना प्रभारी दलौदा संजीवसिहं परिहार व उनकी टीम ने गिरफ्तार किया , आरोपी स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मंदसौर के समक्ष पेश किया गया है ।
नाम वारन्टी – मांगीलाल पिता गोविन्द राम जाट आयु 43 वर्ष नि देपुर तह. नावा थाना मारोठ जिला नागौर
सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी पुलिस थाना दलौदा उप निरीक्षक संजीवसिहं परिहार , सउनि प्रमोदसिहं तोमर , प्रआर 295 राकेश शर्मा , आर.754 राजेश गढवाल ,आर 628 विजय दडिंग ,आर.735 श्रवण परमार ,आर 653 नाराय़ण डाबी ,आर 876 सागर शर्मा ,आर 385 अनिल आर्य ,आर 867 लाजपतराय का सराहनीय योगदान रहा ।