नीमच 11 अक्टूबर 2023,विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगरपालिका कार्यालय नीमच में बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। परियोजना अधिकारी शहरी विकास राजेश शाह एवं सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ ने हरी झण्डी दिखाकर न.पा.से मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया।
यह जागरूकता रैली न.पा. परिसर से विजय टॉकिज, भारत माता चौराहा, जाजु बिल्डींग, पुस्तक बाजार होते हुए पुन: नगरपालिका परिषद पहुंचकर रैली का समापन हुआ। रैली में न.पा.व्दारा तैयार करवाये गये मतदाता जागरूकता रथ ने भी भ्रमण कर मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।