विकास नगर 14/2 एवं 14/4 मैं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय संस्कृति की परंपरा के अनुरूप दुर्गा वाटिका मंदिर में माता जगदंबे के दरबार में डांडिया गरबा प्रस्तुति का आयोजन 9 दिनों तक किया जाएगा । कोरोना काल के बाद यह आयोजन इस बार वृहद स्तर पर किया जा रहा है जिसकी पिछले 15 दिनों से तैयारियां जारी है
समिति के सभी सदस्य कॉलोनी वालों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर सहयोग प्राप्त कर रहे हैं साथ ही गरबा परिसर की नियमित सफाई की जा रही है और उसे सुंदर तरीके से पुनः सजाया जा रहा है 9 दिवसीय इस समारोह में गरबा के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रोजाना 4:00 बजे मंदिर परिसर में प्रशिक्षिकाओं द्वारा बालिकाओं को गरबा की ट्रेनिंग दी जा रही है और साथ ही उनका पंजीयन भी किया जा रहा है
शिखा सोनी इंदु सोनी एवं मीनाक्षी शर्मा एवं श्रद्धा मंडोरा द्वारा गरबा खेलने वाली बालिकाओं को रोजाना प्रशिक्षण दिया जा रहा है भारतीय संस्कृति की परंपरा के अनुसार विकास नगर में गरबे खेले जाएंगे । यह जानकारी देते हुए गरबा समिति के प्रमुख संयोजक प्रदीप वर्मा ने बताया चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और शासन के नियम अनुसार शासन के बने हुए नियम के अनुरूप हम सभी को मिलकर गरबे का संचालन करना है गरबा खेलने के लिए इच्छुक वाले का अपने नाम अति शीघ्र गरबा प्रशिक्षिकाओं के पास शाम 4:00 बजे मंदिर परिसर में आकर नोट करवा दे गरबा उत्सव कार्यक्रम में आप सभी विकास नगर वासी सादर आमंत्रित हैं।।