भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के पालन में
दिनांक 12.10.2023 की शाम अर्न्तराज्यीय चैकपोस्ट नयागाँव जिला नीमच राजस्थान बार्डर पर चौकी नयागॉव पुलिस एवं एफएसटी द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान उदयपुर राजस्थान से नीमच म.प्र. की ओर कार आई – 10 आरजे 09 सीडी 6400 से लाई जा रही 06 बैगो में भरी 105 किलो चांदी के जेवरात /
आभुषण देवेन्द्रसिंह पिता गणपतसिंह राणावत उम्र 30 साल निवासी प्रताप नगर उदयपुर राजस्थान के कब्जे से जप्त किए गए प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही जारी है ।