नीमचः- 67वीं शालेय खेलकुद प्रतियोगिता के अर्न्तगत राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता का
आयोजन दिंनाक- 10से 13अक्टूबर 2023 को श्रीनाथ मेरिज गार्डन नीमच सिटी नीमच परिसर
पर किया गया।
प्रतियोगिता के तकनीकी संयोजक भरत सिंह कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 9 संभागो भोपाल, इन्दौर ,उज्जैन,जबलपुुर,नर्मदापुरम, रीवा,सागर,ग्वालियर, जनजाति विकास विभाग की चयनीत संभागीय टीमों के लगभग 290 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने बालक-बालिका 14,17 वर्ष आयु वर्ग के विभिन्न वजन समुहो में भाग लिया।
प्रतियोगिता का समापन समारोह 13 अक्टूबर 2023 को श्रीनाथ मेरिज गार्डन नीमच सिटी नीमच परिसर पर अपर कलेक्टर नेहा मीणा के मुख्य आथित्य ,अमर सिंह राजपूत , संतोष मालवीय, राम सिंह बनीहार के विशिष्ट आथित्य तथा जिला शिक्षा अधिकारी महोदय नीमच सी.के.शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
बालक 14 वर्ष मेें विजेता- उज्जैन संभाग, उपविजेता- भोपाल संभाग , तृतीय - ग्वालियर संभाग
बालिका 14 वर्ष मेें विजेता- ग्वालियर संभाग, उपविजेता- भोपाल संभाग , तृतीय -उज्जैन संभाग
बालक 17 वर्ष मेें विजेता- जबलपुुर संभाग, उपविजेता- भोपाल संभाग , तृतीय - ग्वालियर संभाग
बालिका 17 वर्ष मेें विजेता- भोपाल संभाग, उपविजेता इन्दौर संभाग , तृतीय -उज्जैन संभाग
प्रतियोगिता मे नीमच के खिलाड़ियों से सुसज्जित उज्जैन संभागीय टीम के 30 खिलाड़ियों ने मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत (व्यायाम शिक्षक,शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2,नीमच) के प्रशिक्षण में भाग लेते हुए 7 स्वर्ण,4 रजत,9 कास्य पदक सहित कुल 20 पदक जीतते हुए, बालक 14 वर्ष मेें विजेता एंव बालिका 14 वर्ष एंव बालिका 17वर्ष में तृतीय स्थान पर रहते हुए प्रतियोगिता शानदार प्रदर्शन किया, उज्जैन संभाग का नाम गौरवान्वित किया। उज्जैन संभाग के पदक विजेता खिलाड़ी
स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाडी़:- संजू ,मयंक परमार,गौरव बडोलिया,यश्वीर, ,काजल सालवी,
अक्षिता वास्तव ,भावना सौलंकी
रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाडी़:-फरहान खान,गुरदीप,नामदेव मालवीय , वंशिका नागलोथ
कास्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाडी़:- वेदांश सिंह,देव भाटिया,महावीर जाट, अनुराग सिंह,अयान
मेव, खुशी,छवी सालवी ,भव्या, पंवार,भाग्यता वर्मा
इन सभी विजेता टीमों एंव खिलाड़ियों को अपर कलेक्टर नेहा मीणा जिला शिक्षा अधिकारी महोदय नीमच सी.के.शर्मा , अमर सिंह राजपूत, संतोष मालवीय, सावित्री मालवीय, राम सिंह बनीहार ने पुरूस्कृत किया। आभार प्रदर्शन प्राचार्य मुकेश जैन ने किया ।