आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी पालन हेतु अनुभाग मानसा में थाना मनासा,
कुकड़ेश्वर एवं रामपुरा के आदतन अपराधियों को सीआरपीसी की धारा 110 के अंतर्गत आज 24 लोगों को पेश किया गया
जिनका अंतिम बंद पत्र स्वीकार कर परीशांति बनाए रखने के लिए आदेश जारी किए गए।
थाना मनासा के कंजार्डा चौकी के सीआरपीसी की धारा 151 में आज 04 लोगों को सक्षम जमानत प्रस्तुत न करने पर परीशान्ति बनाए रखने के लिए जेल अभिरक्षा में भेजा गया।