पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्ट्गित रखते हुए जिले में यातायात विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले वाहनों के प्रति सख्त कार्यवाही की जा रही है। नीमच पुलिस द्वारा दिनांक 09.10.2023 को विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्ष आचार संहिता लागू होने से सूबेदार सोनु बडगुर्जर थाना प्रभारी यातायात तथा जिला नीमच के समस्त थानो द्वारा संयुक्त रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले वाहनों के प्रति सख्त कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 09.10.2023 से दिनांक 14.10.2023 तक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 514 वाहनों पर कार्यवाही कर 2,48,900/- रुपयें समन शुल्क वसूल किया गया है। 1. सायरन/हूटर के विरुद्ध कार्यवाही - 05 चालान 15000/- रुपयंे 2. बिना नम्बर प्लेट एवं नम्बर प्लेट गलत तरीके से उपयोग करना - 92 चालान 46000/- रुपयंे 3. वाहन द्वारा ध्वनि प्रदुषण - 08 चालान 8000/- रुपयंे 4. किसी भी परिवहन यान पर किसी विज्ञापन की युक्ति आकृति या लेखन का प्रदर्शन-17 चालान 8500/-रुपयंे 5. अपारदर्शी शीशों का उपयोग वाहन में करना - 16 चालान 8000/- रुपयंे 6. वाहन पर नीली, लाल, सफेद, पीली लाईट का अवैध रूप से प्रयोग - 10 चालान 5,000/- रुपयें 7. अन्य वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही - 366 चालान 158400/-- रुपयें वाहन चालकांे से नीमच पुलिस की अपील - विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत् रखते हुए नीमच पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नीमच पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि कृपया वाहनों पर अमानक नंबर प्लेट न लगायें। हुटर, सायरन, विधि विरुद्ध वाहनों में अंकित पदनाम, अवैध मोडिफिकेशन, सर्च लाईट आदि का उपयोग बिल्कुल भी ना करें, यातायात नियमों का पालन कर नीमच पुलिस को सहयोग प्रदान करें।