BIG NEWS :- थाना नीमच सिटी पुलिस को मिली सफलता, 02 किलो 700 ग्राम अफीम सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44 NEWS October 16, 2023, 4:11 pm Technology

पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 16.10.2023 को आरोपी ज्ञानसिंह पिता श्यामसिंह दायमा जाति- बंजारा निवासी आमद थाना कुकडेश्वर के कब्जे से 02 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । संक्षिप्त विवरण- दिनांक 16.10.2023 को उनि / जयदिप राठौर थाना नीमच सिटी ने मुखबीर की सूचना पर जवासा चौराहा पुलिस सहायता केन्द्र के सामने वाहन चेकिंग के दौरान ज्ञानसिंह पिता श्यामसिंह दायमा जाति- बंजारा उम्र 29 साल निवासी ग्राम आमद थाना कुकडेश्वर के कब्जे से 02 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बजाज प्लेटिना गाडी से अवैध परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ज्ञानसिंह दायमा से उक्त अफीम कहां से लाया एवं किसे देने जा रहा था इसके संबध में आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ कि जावेगी । उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका :- उनि जयदिप राठौर एवं उनकी टीम की सराहनीय भुमिका रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });