BIG BREAKING :- आचार संहिता के पालन में नीमच पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट नयागॉव थाना जावद एवं अन्तर्जिला चैकपोस्ट चल्दू थाना जीरन पर चैकिंग के दौरान 92 लाख 45 हजार 500 रुपये नगदी जप्त, पढ़े खबर

MP44 NEWS October 16, 2023, 5:30 pm Technology

आचार संहिता के पालन में नीमच पुलिस की बड़ी कार्यवाही अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट नयागॉव थाना जावद एवं अन्तर्जिला चैकपोस्ट चल्दू थाना जीरन पर चैकिंग के दौरान 92 लाख 45 हजार 500 रुपये नगदी जप्त । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 के अन्तर्गत लागू आदर्श आचार संहिता के पालन में दिनांक 15.10.2023 की शाम अन्तर्राज्यीय चैकपोस्ट नयागाँव जिला नीमच (म.प्र.) राजस्थान बार्डर पर चौकी नयागाँव पुलिस एवं एफएसटी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 58 लाख 94 हजार नगदी एवं अन्तर्जिला चैकपोस्ट ग्राम चल्दू थाना जीरन पर चौकी हर्कियाखाल पुलिस एवं एफएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान 33 लाख 51 हजार 500 रुपये जप्त किये गये ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });