आचार संहिता के पालन में नीमच पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट नयागॉव थाना जावद एवं अन्तर्जिला चैकपोस्ट चल्दू थाना जीरन पर चैकिंग के दौरान 92 लाख 45 हजार 500 रुपये नगदी जप्त ।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 के अन्तर्गत लागू आदर्श
आचार संहिता के पालन में दिनांक 15.10.2023 की शाम अन्तर्राज्यीय चैकपोस्ट नयागाँव
जिला नीमच (म.प्र.) राजस्थान बार्डर पर चौकी नयागाँव पुलिस एवं एफएसटी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 58 लाख 94 हजार नगदी एवं अन्तर्जिला चैकपोस्ट ग्राम चल्दू थाना जीरन पर चौकी हर्कियाखाल पुलिस एवं एफएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान 33 लाख 51 हजार 500 रुपये जप्त किये गये ।