नीमच 18 अक्टूबर 2023,म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन नीमच अंतर्गत विकासखण्ड नीमच में कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सी.ई.ओ गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत गिरदौडा में स्व सहायता समूह की महिला
दीदीयों द्वारा मतदान करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया एवं मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई।इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली एवं मानव श्रृंखला बनाकर मतदान बूथ तक पहुंचने एवं मतदान करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ राजेन्द्र कुमार पालनपुरे, एवं विकासखण्ड प्रबंधक एनआरएलएम राजेन्द्र कुमार चौहान, सहा. विकासखण्ड प्रबंधक आशीष भगोरे, आगनवाडी कार्यकर्ता, संकुल स्तरीय संगठन के पदाधिकारी एवं स्व सहायता समूह की महिला दीदीयों के साथ स्कूली छात्र-छत्राएं उपस्थित थे।