KHABAR:- कांग्रेस नेता समंदर पटेल ने दोपहर में दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया, पढ़े खबर

MP44 NEWS October 19, 2023, 11:34 am Technology

कांग्रेस नेता समंदर पटेल ने आज दोपहर में दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। तत्काल डॉक्टर को बुलाया और घायल पिता- पुत्र का उपचार कराया। अपरिचित होने के बावजूद अपनी गाड़ी से तत्काल अस्पताल पहुंचा कर उपचार कराने के लिए परिवार के लोगों ने पटेल की प्रशंसा करते उनका आभार जताया। दरअसल, पटेल अपने निवास से जाट एरिया के दौरे पर निकले थे। रास्ते में जावद रूपारेल पेट्रोल पंप के पास बाइक एक्सीडेंट में एक बच्चे सहित दो जनों को जख्मी हालत में देखा तो तत्काल गाड़ी रुकवाई और अपनी टीम को हॉस्पिटल पहुंचने का मैसेज करते हुए घायलों को अपनी गाड़ी से लेकर जावद हॉस्पिटल पहुंचे। तत्काल डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों को बुलाकर घायलों का ट्रीटमेंट शुरू करवाया। घायलों में भगतराम गुर्जर अधिक चोटिल थे। गांव का खेड़ा निवासी भगतराम अपने बच्चे और पत्नी के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में गए थे। वहां से तीनों बाइक से घर लौट रहे कि पंप के पास दुर्घटना का शिकार हो गए। गनीमत रही कि वहां से निकल रहे पटेल की नजर पड़ गई। भगतराम ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाकर उपचार कराने के लिए पटेल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });