KHABAR:- विधान सभा निर्वाचन तहत मतदान केन्‍द्रों पर दिव्‍यांग, वरिष्‍ठजनों को आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जायेगी, पढ़े खबर

MP44 NEWS October 19, 2023, 5:19 pm Technology

नीमच 19 अक्‍टूबर 2023, विधानसभा आम निर्वाचन-2023-24 के लिए(PWD)दिव्‍यांग एवं वरिष्‍ठ नागरिक मतदाताओं को मतदान के दौरान आवश्‍यक मूलभूत सुविधा उपलब्‍ध हो सके। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद की अध्‍यक्षता में बैठक सम्‍पन्‍न हुई। जिसमें दिव्‍यांग एवं वरिष्‍ठ नागरिकों को मतदान केन्‍द्रों में मूलभूत सुविधाएं जैसे मतदान केन्‍द्र पर रेम्‍प, पेयजल, शौचालय, बिजली, छांयादार टेंट, पार्किंग व्‍यवस्‍था, पर्याप्‍त फर्नीचर, श्रवण बाधित दिव्‍यांगजनों के लिए विशेष व्‍यवस्‍था व सहयोगी, हर मतदान केन्‍द्र, परव्‍हीचेयर की व्‍यवस्‍था, दृष्टि बाधितों के लिए सहयोगी एंव 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्‍ठ नागरिक एंव ऐसे दिव्‍यांग जिनका दिव्‍यांगता का प्रतिशत 40 प्रतिशत से अधिक है। जिनके नाम मतदाता सूची में फलेग किये गये है। उन्‍हे फार्म-12 D के माध्‍यम सुविधा देने के संबंध में प्रचार-प्रसार एवं सक्षम एप्लिकेशन का प्रचार-प्रसार कर, लोगों में मतदाता जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देशित किया गया। साथ ही आंगनवाडी केन्‍द्र, विदयालय, कॉलेज, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में उप संचालक सामाजिक न्‍याय विभाग नीमच, सहायक समन्‍वयक महिला बाल विकास विभाग, समन्‍वयक जिला शिक्षा अधिकारी, समन्‍वयक प्रभारी एपीसी जिला शिक्षा केन्‍द्र, समन्‍वय रेडक्रॉस आदि उपस्थित थे। यह जानकारी उप संचालक सामाजिक न्‍यायअरविन्‍द डामोर ने दी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });