KHABAR:- सीतामऊ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम माफीयाओ पर की गई कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से कुल 4 किलो 200 ग्राम अफीम सहित पल्सर मोटर सायकल की जपत, पढ़े खबर

MP44 NEWS October 19, 2023, 7:30 pm Technology

पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया जी के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन / भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो दिनांक 19.10.2023 को मूखबिर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील व एसडीओपी सीतामऊ निकिता सिंह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. किशोर पाटनवाला के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि जितेन्द्र सिंह चौहान को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी कारूलाल पिता घनश्याम धाकड़ उम्र 39 साल निवासी ऐरा थाना नाहरगढ़ के कब्जे वाली पल्सर मोटर सायकल क्रमांक RJ14HQ7398 की पेट्रोल की टंकी मे बनी स्कीम मे छिपाकर रखी कुल 4 किलो 200 ग्राम अफीम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । घटना का संक्षिप्त विवरण गठीत टीम के द्वारा आज मूखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ सेदरा करनाली फंटे से आरोपी कारूलाल पिता घनश्याम धाकड़ उम्र 39 साल निवासी ऐरा थाना नाहरगढ़ के कब्जे वाली पल्सर मोटर सायकल क्रमांक RJ14HQ7398 की पेट्रोल की टंकी मे बनी स्कीम मे छिपाकर रखी कुल 4 किलो 200 ग्राम अफीम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी से अफीम के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ करते जप्त शुदा अफीम रामकिशन पिता प्रभुलाल धाकड़ निवासी ऐरा थाना नाहरगढ़ से लेकर आना व जौधपुर तरफ देने जाना बताया है आरोपीयो के विरुद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 708/23 धारा 8/18,29 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है । आरोपी से अवैध मादक पदार्थ अफीम व जप्त शुदा मोटर सायकल के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ जारी है । जप्त मशरुका 04 किलो 200 ग्राम अफीम किमती 8 लाख रूपये । पल्सर मोटर सायकल क्रमांक RJ14HQ7398 किमती 1 लाख रूपये । सराहनीय कार्य निरीक्षक किशोर पाटनवाला , उनि जितेन्द्र सिंह चौहान , प्रआर 81 सुमित यादव , आऱक्षक 310 विक्रमसिंह , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 461 भारतसिंह बोराना , आऱक्षक 367 कमलपाल सिंह , सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });