BIG NEWS:- थाना नारायणगढ पुलिस को मिली सफलता, कुख्यात बदमाश को अवैध देशी कट्टे के साथ किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 01 देशी 12 बोर का कट्टा व जिंदा कारतुस हुआ बरामद, पढ़े खबर

MP44 NEWS October 22, 2023, 11:39 am Technology

कार्य का विवरणः- पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसौदिया के कुशल नेतृत्व में आगामी विधानसभा चूनाव 2023 के मद्देनजर सक्रीय मुखबिर सुचना पर कार्य़वाही करते हुवे पुलिस चौकी झार्डा थाना नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा बौरदिया फन्टे के पास दिनेश पिता गैंदमल सौलंकी जाति बावरी उम्र 31 साल निवासी हरमाला के कब्जे से एक देशी 12 बौर का कट्टा मय एक जिन्दा कारतुस के मौके से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 441/2023 धारा 25,27 ARMS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । आरोपी से जप्तशुदा अवैध देशी पिस्टल के संबंध मे पुछताछ की जा रही है । गिर. आरोपीः- दिनेश पिता गैंदमल सौलंकी जाति बावरी उम्र 31 साल निवासी हरमाला जप्त मश्रुकाः- एक देशी 12 बौर का कट्टा मय एक जिन्दा कारतुस । पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नारायणगढ एवं पुलिस टीम की सराहनिय भूमिका रही ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });