नीमच में रावण दहन का कार्यक्रम किया बुधवार को छोटे बच्चों के समूहों ने विजयदशमी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया।
रावण का पुतला अभिमन्यु लोक्स द्वारा तैयार किया गया। जिसे देखने के लिए के लिये आसपास के लोग इकट्ठा हुए इस मौके पर अभिमन्यु लोक्स, राजवीर शिव,
शिवंश शिव,तक्ष यादव,आदि बच्चे वार्ड के बच्चे उपस्थित थे, जिसकी मोहल्ले के लोगो के द्वारा सराहना भी की गई।