नीमच -34th विद्या भारती खेल परिषद नेशनल स्विमिंग चेम्पियनशिप 2023 का आयोजन बैंगलौर मे हो रहा ।
जिसमे पहले दिन एस एस वी एम क्लास 11th की छात्रा आस्था जोशी माँ पूजा एवं पिता नरेश जोशी ने अंडर 19 गर्ल्स तैराकी प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन किया । और 50 मीटर फ्री स्टाइल मे गोल्ड मैडल एवं 100 मीटर फ्री स्टाइल मे सिल्वर मैडल पर किया कब्ज़ा । तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया की मात्र छः माह पहले तैराकी सिखने आई आस्था ने कड़ी मेहनत के बदौलत यह कामयाबी हासिल की और नीमच का झंडा राष्ट्रीय स्तर पर
फहराने मे कामयाब हुई । आस्था के कोच नीलेश घावरी , रोहित अहीर , अभिषेक अहीर , सुधा सोलंकी एवं आयुष गौड़ द्वारा ट्रेनिंग ले रही है और सभी पूल स्टाफ इस कामयाबी से उत्साहित है । स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब मोटिवेटर राकेश कोठारी व नितेश शर्मा , जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी , पैफी नीमच चेप्टर धीरेन्द्र गेहलोत अन्य क्लब मेम्बर्स मे इस कामयाबी पर उत्साह और त्यौहार जैसा माहौल है और जश्न के लिए सभी को आस्था के नीमच आने का इंतजार है ।