KHABAR:- सिद्धांत सिंह नेशनल गेम्स गोवा हेतु रवाना, म. प्र. तैराकी टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व, पढ़े खबर

MP44 NEWS October 30, 2023, 11:09 am Technology

नीमच- तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि भारत का नेशनल गेम्स एक ओलंपिक-शैली का आयोजन है जिसमें कई खेल शामिल होते हैं और भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एथलीट पदक के लिए अपनी चुनौती पेश करते हैं। भारतीय सशस्त्र बलों (इंडियन आर्म्ड फोर्सेज) की खेल टीम, सर्विसेज भी नेशनल गेम्स में प्रतिस्पर्धा करती है। सिद्धांत के कोच आयुष गौड़ , नीलेश घावरी , रोहित अहीर , अभिषेक अहीर एवं सुधा सोलंकी को सिद्धांत के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है । सिद्धांत इससे एक बार और नेशनल गेम्स खेल चुके है । यह इनका दूसरा मौका है । तैराकी मोटिवेटर राकेश कोठारी व नितेश शर्मा एवं स्विमफ्लाय् स्पोर्ट्स क्लब ,जिला तैराकी संघ , पैफ़ी नीमच मेम्बर्स द्वारा 37वी नेशनल गेम्स गोवा मे आयोजित प्रतियोगिता के लिए म प्र तैराकी टीम का प्रतिनिधित्व स्टार खिलाड़ी सिद्धांत सिंह पिता गोपाल सिंह को तिलक लगाकर् जीके लिए प्रोत्साहित करते हुए किया रवाना । जिला. तैराकी अध्यक्ष अशोक मोदी पैफ़ी नीमच चेप्टर धीरेन्द्र गेहलोत ने सिद्धांत को दी शुभकामनाएं ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });