KHABAR:- समंदर को बालकिशन का साथ, सकते में आए सखलेचा के खासमखास,कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर, नूरी खान, पूर्व विधायक चुन्नीलाल के साथ पटेल पहुंचे बाल किशन के द्वार, पढ़े खबर

MP44 NEWS October 30, 2023, 11:26 am Technology

जावद जावद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जीत की राह आसान होती नजर आ रही है। पार्टी के नेता बालकिशन धाकड़ पार्टी प्रत्याशी समंदर पटेल के समर्थन में आ गए। जैसे ही धाकड़ ने पार्टी के पक्ष में काम करने का ऐलान किया , कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। पटेल काफी समय से उन्हें मनाने के प्रयासों में जुटे थे जिन्हें रविवार शाम आखिरकार कामयाबी मिली और हंसी खुशी के साथ भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा को हराने के मिशन में साथ हो गए। पिछले कुछ समय से धाकड़ के निर्दलीय मैदान में उतरने की बातें सामने आ रही थी। उसी क्रम में कांग्रेस की जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान, पूर्व विधायक चुन्नीलाल धाकड़ और पार्टी प्रत्याशी पटेल के साथ आज शाम धाकड़ के निवास पर पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे। मुलाकात के दौरान पार्टी नेताओं ने बालकिशन के समक्ष सखलेचा को फूट का फायदा मिलने की बात रखते हुए उनके साथ हुए अन्याय की लड़ाई साथ मिलकर लड़ने का भरोसा दिलाया। बालकिशन ने जावद को सखलेचा परिवार के वंशवाद से मुक्त कराने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का विश्वास दिलाते हुए कार्यकर्ताओं को अपने फैसले से अवगत कराया तो सभी खुशी के मारे झूम उठे और सकलेचा के झूठ और फरेब के राज को खत्म करने के लिए तन मन धन से पटेल के साथ काम करने के प्रति सहमति जताई। धाकड़ ने तीनों ही नेताओं के साथ हाथ से हाथ मिलाकर सखलेचा की सल्तनत को खत्म करने का ऐलान किया। बालकिशन के इस निर्णय के साथ ही भाजपा में खलबली मच गई। खासकर सखलेचा के समर्थक टेंशन में आ गए। कारण यह है कि भाजपा को धाकड़ के निर्दलीय मैदान में उतरने की संभावनाओं में बड़ी उम्मीद दिख रही थी जो अचानक इस निर्णय से धूमिल हो गई। पार्टी प्रत्याशी पटेल ने धाकड़ के निर्णय पर खुशी जताते हुए कहा कि वह हमारे परिवार के ही है और मुझे उनसे यही उम्मीद थी क्योंकि हमारा एकमात्र लक्ष्य सखलेचा परिवार के वंशवाद और अन्याय को खत्म करना है। धाकड़ के साथ आने से लक्ष्य पाना और भी आसान हो गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });