नीमच 302023, भारत भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक किशन नारायणराव जावले एवं जे. विजयारानी ने
सोमवार को नीमच में विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत शासकीय पीजी कॉलेज नीमच में प्रस्तावित मतगणना केंद्र, मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं प्राप्ति केंद्र, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रेक्षक जावले ने मतगणना स्थल पर आवागमन का मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए। प्रेक्षकगणों ने नीमच, जावद एवं मनासा विधानसभा क्षेत्रो के लिए प्रस्तावित सामग्री वितरण एवं प्राप्ति स्थल, स्ट्रांग रूम, एवं मतगणना कक्षों का अवलोकन किया।
उन्होने वाहन पार्किंग स्थल, मतगणना केंद्र पर प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था, बेरिकेटिंग्स व्यवस्था आदि का भी जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन, एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।