नीमच 31 अक्टूबर 2023 , नीमच में 31 अक्टूबर 2023 सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को
मूलचंद चौधरी शा.हाई स्कूल बघाना नीमच से रन फॉर यूनिटी एकता दौड का आयोजन किया गया। कलेक्टर दिनेश जैन, एडीएम नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ
गुरूप्रसादने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, आंगनवाडी कार्यकतर्काओं को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, डिप्टी कलेक्टर किरण आजनासहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे। एकता दौड हाई स्कूल बघाना से प्रारंभ होकर, बघाना के विभिन्न मार्गो से गुजरी।