KHABAR:- कलेक्‍टर एवं एसपी व्‍दारा विधानसभा निर्वाचन मतदाता जागरूकता के लिए इलेक्शन बैटन रवाना, पढ़े खबर

MP44 NEWS November 1, 2023, 6:19 pm Technology

नीमच 1 नवम्‍बर 2023, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं एसपी अमित कुमार तोलानी की उपस्थिति में जिला पंचायत परिसर में एक नवंबर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान प्रक्रिया में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उद्देश्य से तीनों विधानसभा हेतु इलेक्शन बैटन रवाना की गई। यह इलेक्शन बैटन जिला खेल अधिकारी व शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से गत निर्वाचन में कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के क्षेत्र में मतदाता जागरूकता की अलख जगाने हेतु मतदाता जागरूकता के आयोजन के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ भ्रमण कराया जाएगा। इलेक्शन बैटन को कार्यक्रम में प्रजवलित कर के जिला शिक्षा अधिकारी व उपस्थित छात्रों को जिले में भ्रमण कराने हेतु हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नेहा मीना, स्‍वीप नोडल अधिकारी गुरुप्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिहं सिसोदिया, एस.डी.एम.नीमच डॉ.ममता खेडे, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, किरण आंजना, ती सांघवी, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर एवं कलेक्टर कार्यालय व जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी व शालेय छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मजुला धीर द्वारा किया गया एवं आभार अरविंद डामौर द्वारा व्यक्त किया गया ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });