KHABAR:- थाना गरोठ पुलिस ने किया अवैध लोहे की तलवारे व तलवारो को बनाने वाली सामग्री को जप्त, पढ़े खबर

MP44 NEWS November 2, 2023, 7:29 pm Technology

कार्य का विवरणः - आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 के मद्दे अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं राजाराम धाकड, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में आदर्श आचार संहिता के दोरान थाना प्रभारी गरोठ उदयसिह अलावा व थाना बल के द्वारा अवैध तलवारे व तलवारो को बनाने वाली सामग्री को किया जप्त घटना का विवरण इस प्रकार है कि आज दिंनाक 02.11.2023 को आदर्श आचार संहीता के मद्देनजर मतदान केन्द्र भ्रमण के दोरान निरीक्षक उदयसिंह अलावा को अवैध रुप से तलवार बनाने की सुचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी व टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु रवाना होकर आरोपी घनश्याम पिता पन्नालाल सिकलीगर उम्र 50 साल निवासी ग्राम सुरजना थाना गरोठ को उसके खेत से गिरफ्तार कर मोके से 35 नंगी बिना हत्थे वाली लोहे की धारदार तलवार तथा 27 निर्माणाधीन लोहे की तलवार , 15 नग पीतल की तलवार पर लगने वाला हत्था (मुठीया ) ,12 नग मुठीया के उपर लगने वाली पीतल की कटोरी ,06 नग पीले रंग के पीतल के म्यान के टुकड़े , चार नग हथोड़ी , दो नग छिनी ,एक संडासी ,एक भट्टी का पंखा चालु हालत में तथा लकड़ी की एक अर्धनिर्मीत म्यान जप्त किये गये । मोके से आरोपी सोनु पिता घनश्याम सिकलीगर फरार हो गया वापसी पर थाना गरोठ पर अपराध क्र 524/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिय़ा गया । गिरफ्तार आरोपी:- 1. घनश्याम पिता पन्नालाल सिकलीगर उम्र 50 साल निवासी ग्राम सुरजना थाना गरोठ फरार आरोपी :- 1 सोनु पिता घनश्याम सिकलीगर निवासी ग्राम सुरजना थाना गरोठ जप्त मश्रुका :- 35 नंगी बिना हत्थे वाली लोहे की धारदार तलवार , 27 निर्माणाधीन लोहे की तलवार ,15 नग पीतल की तलवार पर लगने वाला हत्था (मुठीया ), 12 नग मुठीया के उपर लगने वाली पीतल की कटोरी , 6 नग पीले रंग के पीतल के म्यान के टुकड़े , चार नग हथोड़ी , दो नग छिनी ,एक संडासी ,एक भट्टी का पंखा चालु हालत में तथा एक लकड़ी की अर्धनिर्मीत म्यान सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उदय सिँह अलावा थाना प्रभारी गरोठ, का0उनि0 सुभाष गिरी, उनि मनोज महाजन ,उनि भारत कटारा , सउनि बलवानसिंह देव़ड़ा , आर. मुख्तयार ,आर. किर्ती जाट ,आर. दिनेश सुरावत, आर. अनिल ,आर .मनीष जाट ,आर. सुल्तान ,आर. संजय ,म.आर संगीता का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });