आज दिनांक 02.11.23 को कलेक्टर महोदय के निर्देश पर आगामी त्योहार को देखते हुए जिले मे आमजन को शुद्ध व गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ मिले के लिए सरवानिया महाराज मे 5 खाद्य प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया।जिसमें से अरिहंत फरटीलाइजर बस स्टैंड के पास ,पाल होटल बस स्टेंड ,मिनाक्षी मिष्ठान बस स्टैंड
,दिलीप कुमार राजमल जैन,सिंगोली रोड व न्यू जैन किराना सिंगोली रोड है।जिनमें से अरिहंत फरटीलाइजर से पिंक सिटी कच्ची घानी सरसो तेल पैक, पाल होटल से मावा लड्डू व बेसन व मिनाक्षी मिष्ठान से मावा पेडा के ईस प्रकार कुल 5 नमूने लिए गए
।जिनको जांच के लिए राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेगा। ईस तरह की निरंतर जारी रहेगी।
यशवंत कुमार शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जिला नीमच